CG: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने बताया कि इनके द्वारा गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है जिसका नाम जांच में सामने आया है।
इनके पास से 73 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 7,35,000 रुपए, 2 चार पहिया वाहन ,मोबाइल फोन जिसकी कुल कीमत 2168840 रुपए आकी गई है बताया जा रहा है कि खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया. और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है. और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है। मादक पदार्थ की बरामदगी, रेड और आरोपियों की धर पकड़ की वही अनूपपुर जिले के तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।