रतनपुर | CG: रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 सांधिपारा में भोलाराम के घर में बीती रात 5 जंगली सुअर घुस गए। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो सुअरों को घर में देखकर घबरा गए और डर के कारण सभी घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान 2 सुअर बाहर निकल गए, जबकि 3 घर के अंदर फंस गए। जंगली सुअरों की इस घटना से मोहल्ले में भय और उत्सुकता का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। काफी देर बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी भी गंभीरता से काम करने के बजाय लापरवाह नजर आए।
घटना ने मोहल्ले के निवासियों को न केवल डरा दिया, बल्कि वन विभाग की उदासीनता पर सवाल भी खड़े किए। जंगली सुअरों के रेस्क्यू का काम अब तक शुरू नहीं हुआ था, जिससे मोहल्ले में आक्रोश और चिंता का माहौल है। वन विभाग की सुस्ती ने इस घटना को और गंभीर बना दिया है।