भिलाई | CG: भिलाई के पॉश मार्केट सिविक सेंटर से अमानवीय घटना सामने आई है। एक कार चालक ने गाय के बछड़े को दौड़ाकर कार से कुचल दिया। इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है।
विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने भिलाई नगर थाने में ज्ञापन सौंपा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चालक को जल्द हिरासत में लिया जाएगा। यह मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.