कोरबा। CG CRIME : कोरबा के 15 ब्लॉक में रहने वाला एक परिवार 30 लाख रुपयों की ठगी का शिकार हो गया है। ठगने वाला भी कोई और नहीं बल्की परिवार के ही लोग है। प्रशासन के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर परिवार से अलग अलग किश्तों में 30 लाख रुपए ले लिए गए। नौकरी नहीं लगने पर रुपयों की मांग करने पर घुमाया जा रहा है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आम जनता को ठगों से बचाने के लिए पुलिस क्या कुछ नहीं कर रही, बावजूद इसके लोग ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी जीवन भर की कमाई गंवा बैठते है। कई मामलों में तो अपने ही अपनों को धोखा देते है। ऐसा ही कुछ 15 ब्लॉक निवासी सूर्यवंशी परिवार के साथ हुआ है। जहां परिवार में रहने वाले चार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर उनकी मामा की बेटी ने तीस लाख रुपयों की ठगी कर ली। नकदी और फोन पे के माध्यम से पूरे पैसों का लेनदेन हुआ है। रुपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब पैसों की मांग की गई, लेकिन पैसे वापस नहीं हुए, लिहाजा पुलिस से मामले की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ले भी इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। तीस लाख रुपए देने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है और ठगने वाले लोग फरार चल रहे है।
अपनों से ही ठगे जाने के बाद सूर्यवंशी परिवार पूरी तरह से टूट चुका है,और रुपए वापसी की आस में पुलिस के चक्कर काट रहा है। पुलिस की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। एसपी को परिवार ने अपना दुःखड़ा सुनाया है। जहां से उन्हें मदद की उम्मीद लगी है।