गरियाबंद। CG Navodaya Vidyalaya Entrance Exam : कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश परीक्षा 25 जनवरी को संपन्न होगा। इसके लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के द्वारा आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा है। जिसके माध्यम से प्रारंभिक स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया जाता है। इसके अंतर्गत कक्षा छठवीं और 9वी में प्रवेश लिया जाता है। यह आवासीय विद्यालय निशुल्क तथा केंद्र सरकार से संचालित पाठ्यक्रम पर आधारित रहता है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार इस वर्ष जिले में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर परीक्षा की तैयारी करवाया गया है। सभी शाला में नवोदय विद्यालय की एक कालखंड कोचिंग के रूप में तथा नियमित अभ्यास करवाया गया है।
7 हजार विद्यार्थी पंजीकृत –
जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत जी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गरियाबंद जिले से 7 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश हेतु आवेदन पंजीकृत किया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभाशाली बच्चों का नवोदय विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इस परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर,मनोज केला को बनाया गया है।
शाला में नियमित अभ्यास एवं मॉक टेस्ट-
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु एक आवश्यक कार्य योजना बनाया गया था, जिसके अनुसार सभी विद्यालय में कार्य किया गया। सभी विद्यालय में एक कालखंड नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के हेतु निर्धारित किया गया था। विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा नियमित अभ्यास कराया गया तथा मानसिक योग्यता वस्तुनिष्ठ प्रश्न संबंधित विभिन्न बारीकियां बच्चों को बताया गया। इसके साथ-साथ शाला स्तर के बाद संकुल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता है। ताकि परीक्षा के दिन में बच्चों को ओएमआर शीट भरने में किसी भी प्रकार के परेशानी ना हो। समय की भी बचत होगा। ओएमआर शीट भरने का अनुभव काम आएगा।
जिला मे 31 परीक्षा केंद्र मे होगी परीक्षा-
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रतियोगी परीक्षार्थी अधिक होने के कारण पूरे जिले भर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए। फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर एवं देवभोग के कुल 7000 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे। परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय पांडुका जिला गरियाबंद में प्रवेश हेतु चयनित होंगे। परीक्षार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। तथा इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया है कि पालक से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र वितरण करें।
केंद्राध्यक्ष को दिए गए दिशा निर्देश –
परीक्षा सुचारू ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केंद्राध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र में आवश्यक सुविधा पानी बिजली आदि की सुविधा करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। ताकि परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
जवाहर नवोदय परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा है, जिसके माध्यम से प्रांरभिक स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों को चयन परीक्षा के माध्यम से सर्व सुविधायुक्त आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा का अवसर मिलता है।