नारायणपुर। CG NEWS : नारायणपुर जिले से नक्सलियों की बड़ी खबर आई है, जहां गारपा गांव में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब जवान रोड ओपनिंग पार्टी का हिस्सा थे और नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। घायलों को उपचार के लिए मुख्यालय लाया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है।