सक्ती। CG NEWS : सक्ती में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की घोषणा की गई है, जिसके तहत ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण में कटौती की गई है। इस कटौती को लेकर ओबीसी महासभा ने जिला मुख्यालय सक्ति के कचहरी चौक में उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया। आंदोलन के दौरान ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में की गई कटौती के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इस आक्रोशित आंदोलन में कई ओबीसी संगठनों ने भी समर्थन दिया और आरक्षण में कटौती के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। अंत में, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ओबीसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की मांग की गई है।