रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में फिर से किरण सिंह देव भंज को चुना गया है। कल नामांकन की अंतिम तिथि तक बीजेपी की ओर से सिर्फ उनका नामांकन दाखिल किया गया, जिससे उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया था। आज उनका नाम औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद जब मंडल अध्यक्ष सुमित पारख बधाई देने पहुंचे, तो एक भावुक दृश्य देखने को मिला। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंडल अध्यक्ष को गले लगाया और धन्यवाद दिया। सुमित पारख ने इस क्षण की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं निशब्द हूँ।”
उन्होंने आगे लिखा, “श्री किरण सिंह देव जी, आपको पुनः प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटिशः बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा परिवार नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और दोगुनी ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर जन-जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।”