कोरबा | CG ब्रेकिंग: जिले में दर्री थानांतर्गत एक कार को बीती रात आग के हवाले कर दिया गया। जेलगांव चौक के पास अयोध्यापुरी बस्ती में प्रकाश चौहान के घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी,जिससे कार जलकर खाक हो गई।
दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी जैलगांव चौक बस्ती में घर के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बस्ती वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई.
किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास बस्ती वासियों के द्वारा किया गया लेकिन आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि वाहन धू धू कर जलने लगा, लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन और 112 की टीम को 112 की टीम मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी ली.
वहीं काफी समय बीत जाने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन वहां तब तक चल कर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी जैलगांव चौक बस्ती निवासी प्रकाश चौहान के घर पर संबलपुर से कार में मेहमान आए हुए थे.
जहां घर के बाहर वाहन खड़ी कर रात में खाना खाने के बाद दरवाजा बंद कर अंदर सो गए रात लगभग 1 बजे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आकर प्रकाश चौहान को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी वाहन में आग लग गई है जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटे काफी तेज थी।
घटना की सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके।