बिलासपुर | CG: न्यायधानी में प्रेम प्रसंग को लेकर युवतियों के बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार शाम की है, जब एक कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती पर चार युवतियों ने अचानक हमला कर दिया।
वीडियो में देखा गया कि बातचीत के दौरान एक युवती ने थप्पड़ मारा और फिर जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। अन्य युवतियां बीच-बचाव करती नजर आईं, लेकिन मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़े की वजह एक युवक से जुड़ा प्रेम प्रसंग है। राहगीरों द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.