रायपुर। CG NEWS: विगत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएसन रायपुर का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे राष्ट्रवादी पेनल के डॉ. कुलदीप सोलंकी अध्यक्ष डॉ. केतन शाह व डॉ. किशोर झा व्दय उपाध्यक्ष व डॉ. संजीव श्रीवास्तव सचिव, प्रचंड बहुमत से निर्वाचित हुए। रायपुर के इतिहास में यह चुनाव अमूतपूर्व रहा जिसमे रायपुर के वरिष्ठि डॉ अनिल वर्मा, डॉ शुषमा वर्मा, डॉ मानिक चटर्जी, डॉ संदीप दवे, डॉ अखिलेश दुबे डॉ गमीर सिंग डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना सहित 527 लोगों ने मतों का उपयोग किया। नई टीम चिकित्सकों की सभी समस्यावों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे । प्रमुख रूप से नर्सिंग होम एक्ट में आने वाली अग्निशमन व प्रदूषण बोर्ड की समस्यावों का न्यायोचित निराकरण करना, आयुष्मान भारत योजना का समयबद्ध भुगतान व नर्सिंग होम में होने वाली हिंसा के समाधान के लिए एसोसियेसन, चिकित्सकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे ।
इस वर्ष आई.एम.ए. का प्रमुख लक्ष्य माननीय डॉ रमन सिंह तात्कालिक मुख्य मंत्री व क्षेत्तीय विधायक, राजस्व मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के शासन काल में शहर के हृदय स्थल में आबंटित 12000 वर्ग फीट जमीन पर राजधानी के अनुरूप आई.एम.ए. भवन का निर्माण हैं जिसके लिए चिकित्सक गण डॉ कमल वर्मा, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. यूसुफ मेनन, डॉ कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला आदि ने मुक्त हस्त से वित्तिय सहयोग किया है। आगे भी चिकित्सक गण इस भवन के निर्माण के लिए सहयोग करेंगे। भवन में 2 छोटे सेमीनार हॉल 1 बड़ा सेमीनार हॉल रहेगा, जिसमे चिकित्सक अपनी विषयो के अनुसार उपयोग कर सकेंगे इसके अतिरिक्त सभी विषय के संगठनों को एक कमरा कार्यालय के रूप में देने की योजना हैं। राजधानी के अनुरूप 10 ऐसे कमरे होंगें जिसमें प्रदेश व प्रदेश के बाहर आने वाले चिकित्सकों की रुकने व भोजन के लिए कैंटीन की व्यवस्था रहेगी। रायपुर के चिकित्सकों के लिए रीक्रीएशन रुप व जिम की व्यवस्था भी रहेगी ।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि, डॉ रमन सिंह विधान सभा अध्यक्ष, श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री, बृजमोहन अग्रवाल सांसद एवं रायपुर के विधायक गण राजेश मुणत विधायक, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोती लाल साहू उपस्थित रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक:-19 जनवरी दिन-गुरुवार को शाम 5 बजे काली बाड़ी चौक आई.एम.ए. के भवन स्थल में ही आयोजन सुनिश्चित हुआ हैं । शपथ ग्रहण समारोह में आई.एम.ए. की अपेक्षा रहेगी कि शासन द्वारा नए भवन के लिए एक करोड़ की सहयोग राशि की घोषणा करे व माननीय संसद व विधायकों से भी अनुरोध रहेगा कि संसद निधि व विधायक निधि से भवन निर्माण के लिए वित्तीय सहयोग कर हमें अनुग्रहित करें समारोह में नया रायपुर आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. पी.यू. सक्सेना व उनकी टीम का भी शपथ ग्रहण होना सुनिश्चित हुआ हैं’ इस अवसर पर डॉ विमल चोपड़ा प्रांत संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भी उपस्थित रहेंगे । आई.एम.ए. पूर्ण रुप से गैर राजनैतिक संगठन है और समभाव से सब सदस्यों के हित में काम करेगी। सपथ ग्रहण रायपुर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशषज्ञ, डॉ अनूप वर्मा के द्वारा किया जाना तय हुआ है।