भरत सिंह चौहान/सक्ती। CG NEWS : डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकराली के वार्ड क्रमांक 08 09 10 11 में खुलेआम शराब बेचने वालों के द्वारा अवैध महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है। गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री होने से महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में शाम होते ही माहौल खराब हो रहा है असमाजिक तत्वों द्वारा गांव में अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज एवं झगड़ा करते हैं गांव में प्रतिदिन शांति का माहौल दिनों दिन बिगड़ रही है। इस अवैध शराब बेचने वाले को विरुद्ध कई बार ग्रामीण महिलाओं महिला संगठनों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध महुआ शराब बेचने वालों की हौसले बुलंद है।
गांव की वार्डों में शाम होते ही शराबियों की आवाजाही शुरू हो जाती है जिससे गांव की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है। हम आपको बता दें कि ग्राम सकराली के महिला संगठनों द्वारा 10 जनवरी को लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सक्ती एवं थाना प्रभारी डभरा व जिला आबकारी अधिकारी को अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी ग्राम सकराली के वार्ड क्रमांक 8 9 10 11 में धड़ल्ले से महुआ शराब बिक्री हो रही है। जिससे वार्ड में अवस्यक बच्चे एवं पुरुष शराब पीकर महिलाओ से गली में गाली गलौच करते हैं तथा घर का चावल भी पुरूष बेचकर दारू पी रहें है, जिसके कारण महिलाओं का जीना मुश्किल हो गय है तथा गलियों में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। ग्राम सकराली के महिला संगठनों ने तत्काल अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बिक्री बंद करवाने की मांग की है।