भिलाई। GRAND NEWS : ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा शनिवार को भिलाई प्रवास पर रहे। इस दौरान निजी होटल में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में शिरकत की और केबल ऑपरेटरों और शहरवासियों को नववर्ष की बधाई दी। इस मौके पर केबल ऑपरेटरों ने चेयरमैन श्री होरा का बुके भेंटकर स्वागत किया। वहीं इस दौरान केबल टीवी व्यवसाय को सार्थक रूप से प्रगति की ओर ले जाने एवं केबल ऑपरेटरों के समक्ष आ रही परेशानियों और उनके समाधान को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
इस मौके पर चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड ब्रॉडबैंड किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह आप के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। सभी ऑपरेटर्स उनके परिवार का हिस्सा है। ग्रैंड विजन लगातार अपने उपभोक्ताओं को कम कीमतों में मनोरजंन के बेहतर साधन उपलब्ध कराते आ रहा है और आगे भी इसी तरह नए नए स्कीम लेकर अपने दर्शकों को लाभ पहुँचाता रहेगा। वहीं ऑपरेटरों की मांगों को पूरा करते हुए श्री होरा ने भिलाई के सभी LCO के लिए पैकेज के दामों में कमी की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के सभी केबल ऑपरेटरों की भलाई के लिए जो भी संभावी कदम होंगे वह उनके द्वारा उठाये जाएंगे। श्री होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसका निराकरण किया जाएगा। वे सभी के सुख दुख के साथ है। वहीं सभी केबल ऑपरेटरों ने चेयरमैन होरा का आभार जताते हुए और ज्यादा लगन के साथ काम करने की बात कही।
इस दौरान ग्रैंड विजन के सीईओ बक्शीस सिंह कल्सी, वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, संदीप कौर गुंबर, HR तान्या वाधवानी, कमलेश सोनी, हर्ष गरुड़ी, हमीद खान, अनिल पांडे, दुर्ग भिलाई के सभी केबल ऑपरेटर्स सहित ग्रैंड विजन और ग्रैंड न्यूज़ के कर्मचारी मौजूद रहे।