Naxal Leader Mother Video: बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर मे मारे गये 18 माओवादियों मे एक बड़ा लीडर दामोदर भी हैँ. इसकी माँ तेलंगाना पुलिस अधीक्षक के पास बैठी हैँ औऱ तेलगु भाषा मे अपने बेटे कि प्रतीक्षा कर ते हुए बोल रही हैँ कि कंहा हैँ बेटा आ जा मेरा आँख कि रौशनी कम होते जा रही हैँ औऱ हाथ पैर भी काम नहीं कर रहा मेरा देख भाल भी करने वाला कोई नहीं हैँ. आज बेटा तेरा चेहरा देख कर ही मैं मरुंगी कह कर रोने लगी.
वायरल वीडियो में दामोदर की मां हल्बी में बात करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि यहां की पुलिस या सरकार आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की भी अपील की है. बता दें कि दामोदर की मौत के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ नक्सलियों की मौजूदगी कम होती जा रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये वीडियो दामोदर की मौत से पहले का है.
बता दें कि हाल ही में बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं, मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया था, जिसमें इस बात की जानकारी दी थी कि 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं. उन्होंने इस प्रेस नोट में ये भी बताया था 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है.
हम आपको बता दे कि यापा नारायण उर्फ हरिभूषण की कोरोना से मौत के बाद उन्हें नया सचिव नियुक्त किया गया था। बताया गया है कि पार्टी ने मुलुगु जिले के तडवई ब्लॉक कलवापल्ली गांव के सैन्य प्रमुख बड़े चोक्काराव उर्फ दामोदर उर्फ मल्लन्ना को माओवादी पार्टी तेलंगाना का राज्य सचिव नियुक्त किया है। बड़े चोक्का राव ने हाल ही में केंद्रीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण कार्यभार ग्रहण किया। ऐसा लगता है कि माओवादी पार्टी फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और राज्य में पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
अब तक छत्तीसगढ़ के दंडकारण्यम केंद्र में नक्सली अपना प्रभाव दिखाते रहे हैं. हालाँकि, यह ज्ञात है कि माओवादी पार्टी तेलंगाना के राज्य सचिव के रूप में कार्य करने वाले यापा नारायण उर्फ हरिभूषण की 21 जून 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड के कारण मृत्यु हो गई। तब से तेलंगाना राज्य सचिव का पद नहीं भरा गया है. पार्टी ने हाल ही में कड़ी रणनीति लिखकर उस प्रमुख पद को भरा है. माओवादी नेता आजाद ने भी इस पद को पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंत में माओवादी पार्टी ने सैन्य प्रमुख बड़े चोक्काराव उर्फ दामोदर उर्फ मल्लन्ना को तेलंगाना राज्य सचिव नियुक्त किया।
हाल ही में माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव नामबाला केशवराव उर्फ बसवराजू, एओबी राज्य जोनल समिति के सदस्य गजरला रवि उर्फ गणेश, ओडिशा राज्य समिति के सदस्य मल्ला राजिरेड्डी उर्फ सयन्ना, केंद्रीय समिति के सदस्य पुल्लुरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना, पीएलबीए बटालियन कमांडर मादिवी हिडमा उर्फ हिडमा के साथ एक बैठक में और कुछ अन्य प्रमुख नेता चोक्का राव को तेलंगाना राज्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।