CG Naxalite encounter : गरियाबंद: मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा स्पेशल फोर्स ने संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक नक्सली मारा गया है, जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ डीआईजी गरियाबंद पहुंच गए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।