रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के देवपुरी में देवपुरी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। रोमांचक मैच में देवपुरी ड्रैगंस ने द टाइगर किंग को 3 विकेट से मात दी। इस दौरान विधायक साहू आयोजन की सराहना करते हुए देवपुरी मैदान के चारों ओर बाउंड्री लगाने और खेल मैदान के रूप में विकसित करने के लिए खेल मंत्री द्वारा 15 लाख रूपये की स्वीकृति होने की जानकारी दी।
इस दौरान देवपुरी प्रीमियर लीग को लेकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि देवपुरी एक बहुत ही पुराना ग्राम पंचायत है और यहां पर अक्सर देखा जाता है कि यहां की जमीनों को कब्जा किया जाता है, साथ में यहां पर रहने वाले लोग जो उनके पूर्वजों ने अपनी जमीनों को सजाया और सावरा गया हो उसे हम अतिक्रमण होने नहीं देंगे केवल यह एक मैदान बचा है जहां पर लोग मनोरंजन का खेल खेलते हैं, फुटबॉल हॉकी क्रिकेट यह सभी चीज इस ग्राम पंचायत में आयोजित होती है और आज एक भव्य देवपुरी प्रीमियर लीग का समापन हो रहा है, यह बहुत अच्छा विषय है कि ग्राम पंचायत के लोग इस प्रकार का टूर्नामेंट खेलते हैं। अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं और यही बच्चे आज बड़े होकर भारत का नाम रोशन भी करते हैं मैं उम्मीद करुंगा कि ग्राम के लोग मैदान सुरक्षित रखे यहां पर अनेकों खेल खेला जाए और तमाम जितने भी ग्राम पंचायत है राजधानी रायपुर के आसपास के लगे उन तमाम ग्राम पंचायत के लोगों से अपील भी करता हूं कि अपने ग्राम पंचायत के मैदाने को सुरक्षित रखें किसी भी अतिक्रमण व्यक्ति को आने न दे ग्राम पंचायत में मैदान होना चाहिए ताकि बच्चे वहां खेल सके और इसका आनंद उठा सके यहां आया तमाम लोगों को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।