CG BREAKING : कांकेर। शहर के बीच बाजार में एक खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर घटी। स्कूटी में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बाजार में बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय बाजार में काफी भीड़ थी, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लेने से कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना के बारे में तुरंत जानकारी दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।