रायपुर | CG: स्थित वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 21 जनवरी को अपनी स्थापना का पहला वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर केक कटिंग और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में हॉस्पिटल ने अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि एक साल में 14,500+ ओपीडी, 2,000+ आईपीडी, 1,200+ ब्रोंकोस्कोपी, 800+ लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, 600+ एंजियोप्लास्टी और 400+ वाल्व रिप्लेसमेंट जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कमल कांत आदिले ने सभी सहकर्मियों और मरीजों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सफलता उनके विश्वास और सहयोग का परिणाम है। वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. चंदेल ने बताया कि यह मध्यभारत का एकमात्र संस्थान है, जो मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी जैसी आधुनिक पद्धतियों से हृदय रोगों का इलाज करता है।
सीईओ विनीत सैनी ने बताया कि “Hear to Heal” उद्देश्य के साथ शुरू किए गए इस हॉस्पिटल ने आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ सेवाओं के माध्यम से मरीजों का भरोसा जीता है। मरीजों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हॉस्पिटल का प्रमुख लक्ष्य है।