गरियाबंद: कांग्रेस भवन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। कांग्रेस भवन में अध्यक्ष और पार्षद की दावेदारी के लिए आज शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी। इसमें कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 11 आवेदन अध्यक्ष पद के लिए और 50 आवेदन पार्षद पद के लिए आए हैं।
अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदारों में प्रतिभा पटेल, महेंद्र राजपूत, मुकेश पांडे, राजेश साहू, ऋतिक सिन्हा, गैंद लाल सिन्हा, छगन यादव, संदीप सरकार आबिद ढेबर, हरमेश चावड़ा और श्रद्धा राजपूत, ने अपना नामांकन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा है। वहीं, पार्षद पद के लिए 15 वार्डों में 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें प्रत्येक वार्ड से 4 से 5 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आलाकमान किस उम्मीदवार पर अपनी मुहर लगाता है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया:
इस बीच, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव एक चरण में होगा। 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जबकि 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां “वन नेशन-वन इलेक्शन” की तर्ज पर पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ होंगे।