जांजगीर चांपा। CG ACCIDENT NEWS : जिले के ग्राम गोधना में ट्रैक्टर के इंजन से उछलकर मजदूर युवक नीचे गिर गया, और चक्के में दबने से उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार, ग्राम कनकपुर से ईट को ट्रैक्टर में लोड कर किशन जागेश्वर अपने अन्य साथियों के साथ बेल्हा गांव के लिए जा रहे थे। इस दौरान गोधना गांव के पास पहुंचे हुए थे। सड़क पर हुए गड्ढे को ट्रैक्टर चालक देख नहीं पाया, जिससे ट्रैक्टर का चक्का गड्ढे में पड़ा और इंजन में बैठा किशन उछल कर सड़क में जा गिरा, जिससे उसका सिर ट्राली के चक्के के नीचे आने से बुरी तहत से घायल हो गया। घटना के बाद डायल 112 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित किया, घटना की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। नवागढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
माता पिता के इकलौता था किशन
परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि किशन जागेश्वर अपने माता पिता का इकलौता बेटा है उसकी एक बहन है गरीब परिवार है रोजी मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। वही बेटा की मौत होने से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है, मां को बेहोशी की हालत में सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ट्रैक्टर चालक ने बताया कि सुबह करीबन 6 बजे तेज कोहरा होने के कारण सड़क पर बने गड्ढे को देख नहीं पाया जिससे ट्रैक्टर का चक्का गड्ढे में जाने से संभाल नहीं सका ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी जिससे किशन उछल कर गिरा और चक्के के नीचे आ गया, मौके पर गंभीर हालत थी मगर जिंदा था ।