CG BREAKING : गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में 72 घंटे से जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से 2 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक AK-47, एक कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की है।
बता दें 19 जनवरी से चल रहे इस सर्च अभियान में अब तक कुल 16 माओवादी मारे जा चुके हैं। अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम ने कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विस्तृत विवरण अभियान समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।