रायपुर। CG NEWS : बर्खास्त BED के आंदोलनरत सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। पिछले दिनों हुए प्रदर्शन के बाद शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बलवा और चक्काजाम की धाराओं में FIR दर्ज की गयी है।
आपको बता दें कि रविवार को मरीन ड्राइव पर बीच 10 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने और पुलिस से झुमाझटकी करने पर FIR दर्ज की गयी है। तेलीबांधा थाना में FIR दर्ज हुई है। गौरतलब है कि बीएड सहायक शिक्षक पिछले एक महीने से रायपुर के धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कई शांतिपूर्ण प्रयास किए, लेकिन अब तक उनसे किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने मुलाकात नहीं की।
इस उदासीनता से शिक्षक और उनके परिजन गहरे आहत हैं। अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और समायोजन के अभाव में न केवल शिक्षकों का भविष्य खतरे में है, बल्कि इससे उनकी संतानें और पूरा परिवार भी प्रभावित हो रहा है. हम मांग करते हैं कि शासन तत्काल इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान ले और समाधान के लिए ठोस कदम उठाए।