बिलासपुर | CG : सरकंडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर बिलासपुर क्षेत्र में बेचता था।
इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को 2 किलो 600 ग्राम गांजा और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गनियारी स्थित आरोपी के घर पर रेड कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने गांजा लाकर बिक्री के लिए देना कबूल किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्याययिक रिमांड पर भेज दिया गया है.