जांजगीर चांपा। CG NEWS : जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के बहुत चर्चित प्रत्याशी संजय कुमार जाहिरे को अपार रूप से मिल रहा जन समर्थन जनपद पंचायत नावागढ़ क्षेत्र क्रमांक 05 से दावेदारी पेश करते ही उनके चाहने वालों की कतारे लग गई है,, एक नई उम्मीद और आशा के साथ संजय कुमार जाहिरे को आम जनता हजारों की तादाद में समर्थन दे रहे, जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र क्रमांक 05 के गांव की हर गलियों से लेकर चौक चौराहों में संजय कुमार जाहिरे को समर्थन देने की बात गूंज रही है, आम जनता का साफ तौर पर कहना है कि जनता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए चुनावी इस महासंग्राम में उन्हें जीत का ताज पहनाएगी।
आखिरकार क्यों मिल रहा संजय कुमार जाहिरे को आम जनता का अपार जन समर्थन !
आपको बता दे की संजय कुमार जाहिरे शुरुआत से ही जनहित की मुद्दों को लेकर सबसे आगे रही है, आम जनता की समस्याओं को लेकर सरकार और अधिकारियों के संज्ञान में ले जाना और आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए उनकी हर समस्याओं का निराकरण करते हुए क्षेत्र में हर विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देना ही आम जनता के बीच में चर्चा का विषय रहा है।
जहां संजय कुमार जाहिरे सुचारू रूप से सरकार की हर योजनाओं को लगातार आम जनता तक पहुंचाए हैं जिसके चलते आम जनता उन्हें काफी पसंद करती हैं।