गरियाबंद, 24 जनवरी 2025 – जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 19 मामलों में जब्त 332.180 किलो गांजा, 6 गांजा के पौधे और 858 नशीली टैबलेट्स का विधिसम्मत नष्टीकरण किया।
यह नष्टीकरण रायपुर स्थित जायसवाल निको स्टील पावर प्लांट के फर्नेस में किया गया, जहां मादक पदार्थों को पूरी तरह जलाकर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति प्राप्त कर की गई।
जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौड़ और अनुविभागीय अधिकारी निशा सिन्हा की मौजूदगी में यह नष्टीकरण संपन्न हुआ।
यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जिले को नशामुक्त बनाना और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना है।