आरंग। CG Election 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है, वहीं तारीख आने के बाद चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में आरंग विकासखंड के ग्राम कुरूद (कुटेला) सरल, सहज और युवाओं में सबसे लोकप्रिय सरपंच दुर्गा परसराम साहू इस बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र क्रमांक 15 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं समोदा परिक्षेत्र में साहू समाज की बाहुल्यता होने के भी उनको फायदा मिलेगा।
आपकों बता दें कि, दुर्गा परस साहू पिछले दो पंचवर्षीय यानि कि 10 सालों से रिकॉर्डतोड़ मतों से निर्वाचित होकर ग्राम पंचायत कुरूद में सरपंच के रूप में लगातार गांव के चहुमुखी विकास के लिए काम किए हैं, साथ ही वह दो बार ग्राम सभा के अध्यक्ष भी रहे हैं। वहीं अब गांव से उठकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देना चाह रही हैं।
साहू समाज का बड़ा चेहरा
गौरतलब हो कि दुर्गा साहू के पति डॉ. परसराम साहू पेशे से जनरल प्रैक्टिशनर है, वह ग्रामीणों का ईलाज करते-करते लोगों के दिलों में भी जगह बना लिए हैं, क्योंकि सरल सहज, व्यवहार कुशल होने के कारण ग्रामीणों से सीधा जुड़ा रहता है और उनके दुःख सुख में हमेशा खड़े रहते हैं, डॉ. परस के इसी सेवा भावना के कारण वह आज युवाओं में काफी लोकप्रिय है, यही कारण है कि समोदा महानदी परिक्षेत्र के साहू समाज के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला, जिससे गांव-गांव पहुंच कर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करते नजर आए। अब वही साहू समाज जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के लिए समर्थन दे रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि अन्य समाज के साथ-साथ पूरा साहू समाज दुर्गा पारस साहू को क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें मैदान पर उतार रहे हैं, और उन्हें भारी जनसमर्थन भी मिल रहा है। वहीं समोदा परिक्षेत्र में साहू समाज की बाहुल्यता होने के भी उनको फायदा मिलेगा।
दुर्गा परस ने बहाई विकास की गंगा
अपने सरपंच कार्यकाल के दौरान दुर्गा परस साहू ने कुरूद का चहुमुखी विकास किया है। उन्होंने हॉस्पिटल बिल्डिंग, स्कूल भवन जीर्णोद्धार, हर तालाबों में गहरीकरण कर बोर की सुविधाएं, वहीं गांव के हर चौक में सभी समाजों के लिए सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक भवन का निर्माण, रंगमंच, शेड निर्माण, शिव मंदिर, महामाया, शीतला, मंदिर का निर्माण करवाया। इसके अलावा गांव में नदी के पास 62 एकड़ में वृक्षारोपण भी कराया गया है।
समोदा में सामूहिक कन्या विवाह होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि साहू समाज के समोदा महानदी परिक्षेत्र में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें 10 जोड़ें शादी के बंधन में बंधेंगे, उन्होंने बताया कि, दूल्हा दुल्हन को घरेलू जीवन उपयोगी वस्तुएं भी दिए जाएंगे।