सक्ति। CG NEWS : जिले क जैजैपुर मे ए सी बी टीम ने एक बड़ी कार्यवाही मे राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरिफ्तार किया है राजस्व निरीक्षक बद्री नारायण जांगड़े ने एक किसान से जमीन क सीमांकन के लिए एक लाख रुपए की रेश्वत मांगी थी मामला ग्राम भातमाहुल का है जहा किसान भरतलाल ने एसीबी बिलासपुर मे शिकायत की थी भरत लाल की शिकायत क अनुसार उनकी और उनकी माता पिता की भूमि का सीमांकन करने क लिए तहशीलदार हसोद ने राजस्व निरीक्षक को आदेश दिया था! लेकिन राजस्व निरीक्षक ने इस काम के लिए एक लाख रुपए की रेश्वत मांग ली! ए सी बी बिलासपुर की टीम ने किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक योजना बनाई! जब आरोपी राजस्व निरिक्षक पहली किस्त के रूप मे 30 हजार रुपये ले रहा था तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया! अब आरोपी क खिलाफ भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत करिवाही की जा रही है