CG NEWS : बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में जंगल इलाके में एक पेड़ पर 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान होने के कारण हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया है। पुलिस के अनुसार, लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल और बढ़ गया है। लोगों की सूचना पर सकरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।