बिलासपुर | CG NEWS : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन विवाद पर चाकू लहराकर धमकाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नेहरू चौक के पास अश्वनी चतुर्वेदी को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे इन दोनों आरोपियों के पास से धारदार बटनदार चाकू बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों में गोलू उर्फ राजेश पासी और मृणाल उर्फ वासु केशरवानी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गोलू एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले में पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.