कोरबा | CG : जिले में बालको प्लांट के अंदर दो नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। प्लांट के कर्मचारियों और गार्ड्स ने नाबालिगों को पकड़ने के बाद कानून अपने हाथ में लेते हुए बेल्ट से उनकी बुरी तरह पिटाई की।
इस घटना में दोनों बच्चों की पीठ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। मामला बालको थाना क्षेत्र का है, जहां सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही सजा देने की कोशिश की। पुलिस ने कर्मचारियों और गार्ड्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बालको प्लांट में दो नाबालिग लड़कों की पिटाई का मामला सुर्खियों में है। आरोप है कि प्लांट के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों को पकड़ा और बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिगों की पीठ पर गंभीर घाव के निशान बन गए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.