कांकेर। CG VIDEO : खबर पखांजूर से जहां समाज सेविका मनीषा किन्नर का सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दिन पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि मनीषा किन्नर जो हमेशा समाज सेवा को लेकर सुर्खियों में रहने वाली है, वह वीडियो में एक वृद्ध महिला को कपड़ा पहनाते दिखाई दे रही थी। जब मीडिया के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चों को छोड़ने स्कूल जा रही थी तभी एक महिला रास्ते पर ठंड में ठिठुर रही थी तो मैने उन्हें गर्म कपड़े पहनाए और उन्हें नए वस्त्र भी दिए, वहीं मनीषा किन्नर के पास अनाथ बच्चे रह रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेरी अम्मा हमेशा समाज सेवा करती रहती है और हम भी चाहते हैं कि बड़े होकर हम भी अम्मा की तरह समाज सेवा कर सके और अम्मा का नाम रोशन कर सके।
आपको बता दे कि मनीषा किन्नर काफी सारे अनाथ बच्चों का भरण पोषण एव उन्हें अच्छे ते अच्छे स्कूल में पढ़ाती है और उनका संपूर्ण खर्चा उठाते हैं।