गरियाबंद, 25 जनवरी 2025: जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सागड़ा में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में फावड़े से प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 23 जनवरी 2025 की है, जब प्रार्थी बृजलाल यादव ने थाना इंदागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के सामने परमेश्वर यादव और पिताम्बर यादव ने मकान निर्माण को लेकर जमीन पर गड्ढा खोदकर बीम खड़ा करना शुरू किया। इस पर जब बृजलाल ने आपत्ति जताई, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए आवेश में आकर उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी इंदागांव, उप निरीक्षक जितेंद्र विजयवार को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल बृजलाल यादव को अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
प्रकरण में आरोपियों परमेश्वर यादव (51 वर्ष) एवं पिताम्बर यादव (53 वर्ष), निवासी ग्राम सागड़ा, थाना इंदागांव को समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
इंदागांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
आरोपी विवरण:
1️⃣ परमेश्वर यादव, पिता भैयाराम यादव (उम्र 51 वर्ष), निवासी ग्राम सागड़ा, थाना इंदागांव, जिला गरियाबंद
2️⃣ पिताम्बर यादव, पिता भैयाराम यादव (उम्र 53 वर्ष), निवासी ग्राम सागड़ा, थाना इंदागांव, जिला गरियाबंद
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी विवाद को कानूनी तरीके से हल करें और हिंसा से बचें।