रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund : जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में हुई हत्या और चोरी की नीयत से घर घुस कर कपड़ा व्यापारी पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि झलप के कपड़ा व्यवसायी के घर चोरी के नियत से घुसकर सौरभ पिता महावीर गोयल पर चाकू से जानलेवा हमला करने तथा 3 दिन बाद 19 जनवरी को ग्राम बरेकेल कला के पास शिवा यादव पिता सुखराम निवासी ग्राम कसहीबाहरा की हत्या का आरोपी एक ही निकला। पुलिस ने आरोपी रामेश्वर सोनवानी पिता केजऊ 24 वर्ष निवासी ग्राम लामीडीह थाना पिथौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।