गरियाबंद, 25 जनवरी 2025: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने मताधिकार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का उपयोग निष्पक्ष और जिम्मेदारी से करना चाहिए। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता पर जोर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कहा कि हर एक वोट कीमती है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है और प्रजातांत्रिक व्यवस्था की खूबसूरती इसमें निहित है कि हर नागरिक को अपने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार प्राप्त है।
कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जागरूक मतदाता ही एक जागरूक राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। “चुनाव में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए सभी नागरिकों को अपने अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए।”
पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया और कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट की अहमियत होती है। उन्होंने युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि “एक बेहतर नागरिक के रूप में हमें अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र की नींव और अधिक मजबूत हो।”
9079 नए मतदाता जुड़े, 4500 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 19 वर्ष के 9079 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 4500 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। इसके साथ ही जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4,68,331 हो गई है, जिसमें राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2,35,159 और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2,33,172 मतदाता शामिल हैं।
सम्मानित हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व नए मतदाता
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 07 नए मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए। साथ ही दो बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, नोडल प्राध्यापक श्री प्रेमानंद महिलांग को भी प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।
मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित
मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला, निबंध, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तीन-तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मताधिकार के महत्व को दोहराते हुए उपस्थित लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र की दिशा में योगदान दे सकें।