Padma Award : गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म सम्मानों की तीनों कैटेगरीज में सम्मानित होने वालों के नाम घोषित कर दिए हैं. भारत रत्न के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान कहलाने वाले पद्म सम्मानों को पाने वालों में 139 लोगों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 7 लोगों को भारत रत्न के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया है, जबकि पद्म भूषण से 19 लोग और पद्मश्री (Padma Shri) से 113 लोगों को नवाजा जाएगा. छठ मैया के गीतों के लिए मशहूर रहीं दिवंगत शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा, जबकि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मशहूर गजल गायक पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा. इनके अलावा भारत के महान हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें : Padmashree Award : बस्तर अंचल के पंडी राम मंडावी को मिलेगा पद्मश्री अवार्ड, सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई
साथ ही गायक अरिजीत सिंह, वरिष्ठ अभिनेता अशोक सराफ, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका अश्विनी भिड़े-देशपांडे, स्वर्ण पदक विजेता पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह, गायिका जसपिंदर नरूला, ब्राजील में विश्व विद्या गुरुकुलम के संस्थापक – जोनास मसेट्टी, बिहार धार्मिक बोर्ड के अध्यक्ष और महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव – किशोर कुणाल (मरणोपरांत), क्रिकेटर आर अश्विन को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज और वैदिक संस्कृति और आध्यात्मिकता पर अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक और शोधकर्ता स्टीफन नैप को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. ‘पद्म विभूषण’ असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. ‘पद्म भूषण’ उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्म श्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा हर साल मार्च/अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में प्रदान किए जाते हैं.
वर्ष 2025 के लिए, राष्ट्रपति ने 1 युगल मामले (युगल मामले में, पुरस्कार को एक के रूप में गिना जाता है) सहित 139 पद्म पुरस्कारों के सम्मान को मंजूरी दी है. इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं और सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई श्रेणी से 10 व्यक्ति और 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं.
देखें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट