रायपुर। RAIPUR : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल (Ramakrishna Care Hospital) रायपुर बीते 3 दशकों से, मरीज़ों के सर्वोत्तम इलाज को साथ हेल्थकेयर एक्ससीलेंस की एक बेहतरीन मिसाल है, जो मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल्स की गिनती में आता है। यह हॉस्पिटल नवीनतम तकनीकों, ख़ास तौर से प्रशिक्षित डॉक्टर्स, नर्सेस और सपोर्ट स्टाफ की मौजूदगी में किफायती दरों पर उपलब्ध वर्ल्डक्लास डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट और केयर के लिए जाना जाता है। यही नहीं यह हॉस्पिटल 300 से ज़्यादा रोबोटिक सर्जरी की उपब्धि के साथ रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में मध्य भारत में सबसे आगे है।
इसी कड़ी में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट व मिनिमल एक्सेस सर्जरी डिपार्टमेंट ने एजुकेशनल एक्टिविटी के रूप में शनिवार, 25 जनवरी को रोबोटिक गायनेकोलॉजिकल सर्जरी पर एक लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें शहर के जाने-माने गायनेकोलॉजिस्ट्स के साथकरीब 100 गायनेकोलॉजिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप का संचालन रोबोटिक सर्जन डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में गायनेकोजिस्ट्स डॉ. सुबुही नकवी व डॉ. चेतना रमानी के साथ लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स डॉ. जव्वाद नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर और डॉ. विक्रम शर्मा ने किया।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि वर्तमान समय में मेडिकल ट्रीटमेंट और केयर के लिहाज से रोबोटिक गायनेकोलॉजिकल सर्जरी सबसे क्रिटिकल सर्जरीज़ की गिनती में आती है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल इस तरह के लाइव वर्कशॉप्स समय-समय पर आयोजित कराता रहेगा ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स और गायनेकोलॉजिस्ट्स को इसका लाभ मिलता रहे।