पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अब वह मुख्यमंत्री या पार्टी प्रवक्ता नहीं, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष हैं। बघेल ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह की वर्तमान स्थिति के लिए उनकी अपनी पार्टी ही जिम्मेदार है। उन्होंने सलाह दी कि विधानसभा अध्यक्ष को अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को समान रूप से संरक्षण देना चाहिए।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “विधायक जी (पाटन), जब भी छत्तीसगढ़ की सुरक्षा या नक्सलवाद का विषय होगा, तब मैं अंतिम सांस तक छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूंगा। पद कोई भी हो, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के हित में अपनी आवाज उठाता रहूंगा।”
इस बयानबाज़ी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया सियासी घमासान देखने को मिल रहा है।