रायपुर। BHILAI NEWS : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के भिलाई में ग्रैंड विजन कार्यालय में ग्रैंड ग्रूप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने ग्रैंड विजन परिवार के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री होरा ने समस्त प्रदेश वासियों, केबल ऑपरेटरों और सभी उपभोक्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को न्याय देने के लिए हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सभी संविधान के दायरे में रहकर कम करें। वहीं इस दौरान सभी केबल ऑपरेटरों ने भिलाई आगमन पर चेयरमैन होरा का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी बंटी गारुड़ी, संदीप कौर गुंबर, HR तानिया वाधवानी सहित बड़ी संख्या में भिलाई के केबल ऑपरेटर मौजूद रहे।