रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मेयर प्रत्याशी का एलान कर दिया है। पार्टी ने भी ब्राह्मण वर्ग से डॉक्टर शुभांगी तिवारी को मेयर का उम्मीदवार बनायी है। शुभांगी कोटा निवासी प्रतिष्ठित तिवारी परिवार से है। डॉ शुभांगी पूर्व पार्षद अंजू चंद्रशेखर तिवारी की पुत्री है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने शुभांगी तिवारी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी साफ छवि और सामाजिक कार्यों में योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि शुभांगी तिवारी रायपुर में विकास और पारदर्शिता की नई मिसाल कायम करेंगी।