जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के नेतृत्व में जांजगीर जिले में अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ और थाना नवागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी कमलेश रात्रे, निवासी हेडसपुर, को 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, थाना नवागढ़ पुलिस ने भी सूचना मिलने पर आरोपी अजय साहू, निवासी गिदधा, को 08 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन आरोपियों से अवैध शराब और इसके परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की। कुल जब्त की गई शराब की कीमत करीब 5220 रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।