Rajnandgaon : राजनांदगांव महापौर उम्मीदवार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यहां पूर्व सांसद और पूर्व महापौर रहे मधुसूदन यादव को एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने शहर के मानव मंदिर चौक में एकत्रित होकर जमकर पटाखे फोड़ और मिठाइयां बांटी।
राजनांदगांव महापौर सीट सामान्य होने के बाद भी मधुसूदन यादव को भारतीय जनता पार्टी से दोबारा मौका दिए जाने को लेकर मधुसूदन यादव ने कहा कि पार्टी अपने मापदंड के अनुसार प्रत्याशी तय करती है। सभी के आशीर्वाद से उन्हें टिकट मिला है। सबके साथ मिलकर इस चुनाव को जीतेंगे।