रायपुर। CG NEWS: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शाम राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी।
इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी समारोह में शामिल हुए। श्री होरा ने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल, , छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया,आल इंडिया बैडमिंटन एसो के महासचिव संजय मिश्रा ओलंपिका संघ से शरद शुक्ला, मोहम्मद अकरम ख़ान, विजय अग्रवाल, रूपेंद्र सिंह चौहान, अतुल शुक्ला, अवतार सिंह जुनेजा, चरणजीत ओबराय, प्रदीप माथनी, सुनील सुराना ने श्री होरा को डेविस कप में भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए और भारतीय टीम की जीत की शुभकामनाएं दी।
स्वागत समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, अमितेष शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।