Bilaspur Hanuman Chalisa : बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो चालक इशहाक खान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने का विरोध करते हुए धमकी देता नजर आ रहा है। इशाक खान ने न केवल अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि मंदिर से धार्मिक प्रतीकों को हटाने की धमकी भी दी। यह घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कोनी क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हुए इस विवाद ने सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। वीडियो में इशहाक खान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर न केवल धमकी देता है, बल्कि हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करता दिखाई दे रहा है।
Bilaspur Hanuman Chalisa देखें वीडियो