सरगुजा। CG ELECTION 2025 : सरगुजा के राजनीति में एक नया बदलाव आया है। महापौर की हार्ट सीट के लिए बीजेपी ने मंजूषा भगत को उतरा है। आपको बता दे की भाजपा से महापौर के पद के लिए मंजूषा भगत को टिकट मिलने के बाद महिला जगत में हर्ष और खुशी का माहौल बन गया है। मंजूषा भगत कर बात पार्षद रह चुकी हैं और पहले भी वे चुनाव लड़ चुकी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मै स्वयं आश्चर्य चकित हु मुझे नगर निगम अंबिकापुर महापौर का प्रत्याशी माने के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मौका दिया । यदि मुझे जनता मौका देती है तो मैं सरगुजा को स्वच्छता के कीर्तिमान पर पुनः स्थापित करूंगी जैसे कि देश में नंबर वन था स्वक्षता में…… आगे उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से अनुभव करके आई हूं और जैसे स्वच्छता परिवेश वहां पर देखी हु और अनुभव की हूं। उसी तर्ज पर अंबिकापुर नगर निगम का विकास करूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट कर्मचारियों को भी नियमित वेतन की व्यवस्था करूंगी जिसके लिए सरकार के सामने मांग रखेंगी। वहीं महिलाओं से मंजूषा भगत के बारे में बात की गई और किस तरह से उनको महापौर के पद पर बैठाएंगी ।