डेस्क। CG NEWS : आज भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में NSUI व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के संरक्षण में एवं इस कार्यक्रम में आयोजक लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा जी व NSUI प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में आज तिरंगा रैली निकाली गई। इसमें प्रमुख रूप से भिलाई विधायक जी की धर्मपत्नी श्रुतिका ताम्रकार जी , भिलाई महापौर नीरज पाल जी, लक्ष्मीपति राजू,राजेंद्र परगनिया,आदित्य सिंह,श्वेता मिश्रा, हरीश सिंह,राम यादव,सुमित सिंह उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में NSUI के प्रमुख साथी राकेश यादव,सुरेंद्र बाघमारे,प्रणय गाडगे, आकाश हंडे, विशेष गौतम,करण वैष्णव,निखिल चौबे,आकाश दहत,बॉबी गिल,दीपक पाल,युवराज चौरसिया, न्यूक सिंह,तौहीद अंसारी,हरदीप, जयंत,आशीष कालों,प्रथमेश, एलेक्स,साहिल,आनंद यदु,गुलशन कुमार,निखिल,काली पुष्पराज एवं अन्य NSUI की महिला साथी उपस्थित रही।