अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी सुबह-सुबह अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी उत्तरसेन पर अपना दांव खेला है। वही युवा चेहरे को टिकट मिलने से नगर वासी भी कहीं ना कहीं खुश दिखाई दे रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि युवा चेहरा क्या लोगों के विश्वास में खरे उतर पाएगा। वही टिकट मिलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उत्तरसेन गहरवारे ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होता है तो अभनपुर की सभी समस्याओं को जल्दी खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिसमें गौरव पथ, गार्डन और तालाब सौंदर्यकरण की बात उसने की है साथ ही उन्होंने बताया कि अभनपुर में आज तक कोई भी अभनपुर का प्रवेश द्वार नहीं बनाया गया है जिसके लिए वह सबसे पहले इसके लिए कोशिश करेगा।