कोरबा। CG NEWS : गणतंत्र दिवस को हुई सड़क दुर्घटना में पटेल दंपत्ति के प्राणपखेरू उड़ गए। 1 फरवरी को घर पर एक परिजन के वैवाहिक समारोह का निमंत्रण देने के लिए पति-पत्नी जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में दो लड़कियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। पुलिस ने अपराध पंजीकृत करने के साथ आगे कार्रवाई करने की बात कही है।
कोरबा जिले के दीपिका थाना अंतर्गत आने वाले नानबिर्रां के समीप दो बाइक आपस में टकरा गई। एक बाइक में पाली विकास खंड के ग्राम सिलली निवासी बीरबल पटेल अपनी पत्नी गौरी पटेल के साथ छोटे भाई की शादी का कार्ड देने ग्राम बांधाखार जा रहे थे। दूसरी बाइक में तीन नाबालिग लड़के जो नानबिर्रां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं, लापरवाही पूर्वक पल्सर बाइक को चलाते हुए बीरबल पटेल की बाइक को ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बीरबल पटेल और उनकी पत्नी गौरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं उनके साथ गाड़ी में बैठी दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दंपति की मौत होने की सूचना मिलने पर परिवार में वैवाहिक तैयारी पर ग्रहण लग गया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले नाबालिग चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।