धरसींवा। CG NEWS : धरसींवा के ग्राम मढ़ी के ठाकुरदेव चौक में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया गया। जिसके चौंथे दिन कथावाचिका भागवत मर्मज्ञा पूज्या श्रद्वा दीदी सिमगा वाली ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा की भगवान में भरोसा होना बहुत जरूरी है। दुनिया में सब मिल जाएगा लेकिन सत्संग का मिलना दुर्लभ है। कथा प्रसंग में कथा व्यास ने पुरंजन उपाख्यान, जड़ भरत चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र कथा पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। कथा सुननेप्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रोतागण कथा पंडाल पहुंच रहे हैं।