बीजापुर। CG NEWS : बीजापुर में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या की घटना से इलाके में एक बार फिर भय का माहौल बन गया है। दरअसल एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप में निर्ममता से हत्या कर दी। मौके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची भैरमगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण की पहचान केशामुंडी निवासी भदरू सोढ़ी, उम्र 41 वर्ष, पिता- हिडमा के रूप में हुई है। जिसे पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, और केंद्र सरकार का 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने का लक्ष्य है। इसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, और माओवादियों का प्रभाव कम होता जा रहा है। हालांकि, नक्सली अपनी शक्ति को बनाए रखने के लिए निर्दोष ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं, जो समाज में भय और असुरक्षा पैदा करने का एक तरीका है।