महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के सिंघोडा पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से 16 किलों गांजा दो लाख 40 हजार कीमत के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सिंघोडा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार NH 53 रेहटीखोल के पास पांच व्यक्ति अब्दुल वाजिद, महोम्मद शाबीर, शशांक धारगावे, जावेद और सोहेल खान गांजा लेकर जा रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 किलों गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।